
महतारी वंदन योजना अंतर्गत फार्म भरने की प्रक्रिया हुई प्रारंभ
प्रथम चरण अंतर्गत 5 फरवरी से 20 फरवरी तक भरा जा सकता है आवेदन
जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
सक्ती/बेलादुला:, 05 फरवरी 2024/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना महातारी वंदन योजना का फार्म आज दिनांक से भरवाना प्रारंभ कर दिया गया है। योजना 01 मार्च 2024 से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में लागू की जाएगी। योजनांतर्गत पात्रता विवाहित महिला जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो। आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष 01 जनवरी को विवाहित महिला कीआयु 21 वर्ष से कम न हो। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदन प्राप्त करने की तिथि 05.02.2024 से 20.02.2024 तक निर्धारित किया गया है। आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों में निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। योनजा के सम्पूर्ण जानकारी के लिए अपने नजदिकी आंगनबाड़ी केन्द्र एवं ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क कर सकते है। योजना की जानकारी के लिए राज्य स्तर पर हेल्पलाईन नंबर 0771-2220006 चालू किया गया है। इस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर हेल्पलाईन नंबर 9300491948 एवं ब्लाक स्तर पर सक्ती 7611167678 जैजैपुर 7974867106 मालखरौदा 9907401417 एवं डभरा 8878163189 जारी किया गया है। पहले चरण में आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, वार्ड कार्यालय एवं परियोजना कार्यालय में आवेदन दिनांक 05.02.2024 से 20.02.2024 तक लिया जावेगा। पोर्टल (https://www.mahatarivandan.cgstate.gov.in) के वेबसाईड पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदक महिला को आवेदन किये जाने हेतु आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किया जाना आवश्यक होगा ।
1) आधार कार्ड

2) राशन कार्ड
3) मोबाइल नंबर
4) निवास प्रमाण पत्र
5) बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी
6)पासपोर्ट साइज की फोटो
7) वोटर आईडी कार्ड या अन्य पहचान पत्र
8) आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो
9) आवेदक महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष तक होने चाहिए।
10) आवेदक का बैंक खाता नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

फार्म भरने का पता – प्रिया डिजिटल सेवा केंद्र, ग्रामीण बैंक शाखा बेलादुला मो. – 9977109155