संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
दिनांक 5 फरवरी 2023 शुबह ग्राम पलारी कला से 10:00 बजे पदयात्रा की शुरुआत होगा तथा यहां से होते हुए मेन रोड से सारा गांव में स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगा तत्पश्चात कमरीद से कोसमंडा होते हुए घाटोली चौक में पुनः स्वल्पाहार रहेगा आगे की ओर चांपा शहर से चलते हुए नदी पार कर के केराझरिया पिसोद चौक में पद यात्रा का समापन होगा और रात्रि विश्राम और भोजन वही होगा भवदीय : धर्मेंद्र पटेल जिला सचिव सकती छ.ग.अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा, जिला – सकती ( छत्तीसगढ़ ) *मोबाइल/व्हाट्सऐप- -8120044619 ने अधिक से अधिक अभिकर्ता सहित उपभोक्ता सेवा संघ को पदयात्रा मे शामिल होने की अपील की है
एक नजर छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ की पदयात्रा का दृश्य