जांजगीर चांपा -स्वीप कार्यक्रम के तहत जहां शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है वही जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत खोखरा मे बीएलओ के व्दारा मतदाताओ के घरो मे मतदाता पर्ची ही नही बांटी गई जिससे कई मतदाताओ को मतदान से वंचित होना पड रहा है और मतदान केन्द्रो मे लगी लंबी कतारो के बीच अपने मतदान क्रमांक को लेकर जूझना पड रहा है इसके लिए बीएलओ कार्य कर रहे शिक्षको की बडी लापरवाही सामने आइ है जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत मे जब मतदाताओ के घरो तक पर्चीयाँ ही नही पहुंच पा रही है तो दूरस्थ ग्रामो की स्थितियो का सहज अँदाजा लगाया जा सकता है
खोखरा पंचायत मे कुंभकर्णी निंद्रा मे सोए है बीएलओ
खोखरा पंचायत मे बूथ लेबल आफिसर का दायित्व सम्हाल रहे बीएलओ का कार्य ग्राम के प्रत्येक घरो मे मतदाताओ के पास पहुंचकर मतदाता पर्ची बांटने का होता है जिससे मतदाताओ को मतदान केन्द्र मे अपने बूथ क्रमांक व मतदाता सूची मे अपने क्रमांक का स्पष्ट उल्लेख मिलता रहता है लेकिन खोखरा पंचायत के बीएलओ किस कुंभकर्णीय निद्रा मे लीन है इसका अँदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की खोखरा पंचायत के कुछ वार्डो मे मतदाता पर्ची का वितरण ही नही किया गया है जिससे मतदाताओ मे निराशा व्याप्त है
बीएलओ कार्य करने के लिए मिलती है अतिरिक्त राशि
निर्वाचन आयोग के व्दारा मतदाताओ को मतदाता पर्ची का वितरण करने के लिए व सत्यापन वगैरह कार्यो के लिए अतिरिक्त मानदेय का भूगतान भी किया जाता रहा है शिक्षकीय कार्य के अतिरिक्त कार्य होने के कारण वार्षिक मानदेय भी बीएलओ लोगो को दिया जाता है इसके बावजूद कार्य मे त्रुटी किए जाने से बीएलओ कारय कर रहे शिक्षको की गंभीर लापरवाही सामने आइ है
यदि मतदाता पर्ची घरो तक नही* *पहुंची तो मतदान केन्द्रो मे जाकर* *बीएलओ से मतदाता पर्ची* *प्राप्त कर मतदान कर सकते है,हर घर तक मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है ….
बजरंग साहू तहसीलदार जांजगीर