अविवादित नामान्तरण एवं बटवारा के एक भी प्रकरण समय-सीमा के बाहर नहीं जाना चाहिए
प्रमोद कुमार सोनवानी , मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए भूमि आबंटन के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय गौरेला एवं पेण्ड्रा के अन्तर्गत मल कीचड़ को ठोस और तरल पदार्थों में अलग करने हेतु प्लांट (एफएसटीपी) निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए। साथ ही बैठक में उपस्थित दोनों निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के साथ स्थल निरीक्षण कर नक्शा-खसरा प्राप्त करने और एक सप्ताह के भीतर भूमि आबंटन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विवादित एवं अविवादित नामांतरण, विवादित एवं अविवादित बटवारा, नक्शा बटांकन, व्यपवर्तन, अभिलेख शुद्धता, आरबीसी छह-चार, स्वामित्व योजना, आधार प्रविष्टि, भू-अर्जन, वसूली आदि प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने नक्शा बटांकन के कार्य में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने निर्देश देते हुए कहा कि अविवादित नामान्तरण एवं बटवारा के एक भी प्रकरण समय-सीमा के बाहर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने सीमांकन के दौरान सभी पक्षों को सूचना देने और आपत्ति दर्ज होने पर सुनवाई का अवसर देकर त्वरित निराकरण करने कहा। साथ ही सीमांकन होने के बाद फिल्ड बुक अनिवार्य रूप से भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए और प्रकरणों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। कलेक्टर ने प्रायमरी स्कूल और आंगनबाड़ी के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने खण्ड शिक्षा अधिकारियों की मांग के अनुरूप फॉर्म उपलब्ध कराने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालयवार ई-कोर्ट की प्रगति, नामान्तरण पंजी, अभिलेख दुरूस्ती, डिजीटल हस्ताक्षरीकृत खसरों, अभिलेख शुद्धता, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आय, जाति, निवास के प्रकरणों का चेक लिस्ट के अनुसार निराकरण, भूमि आबंटन, भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों में कार्यवाही, मुआवजा वितरण, वसूली, अतिक्रमण, वन अधिकार पत्रों पर उत्तराधिकारियों का नाम जोडने एवं रिकार्ड अपडेशन की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर सह परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।