

सक्ती: : जिला के अंतर्गत आने वाले बहुत से गांव की सड़कें खराब हैं लेकिन सबसे खराब सड़क की बात की जाए तो जैजैपुर विधानसभा के भोथिया, दर्राभांठा, कचंदा मार्ग का नाम आता है जो सक्ती जिला का ही नही बल्कि पुरे छत्तीसगढ़ मे खराब सड़क के नाम पर पहला नंबर मे आता है इस सड़क के अंतर्गत बहुत से डोलोमाइट पत्थर खदानों के भारी वाहनो के चलने के कारण सड़क पुरी तरह गड्ढों मे तब्दील हो चुकी है जिसमे दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने मे बहुत परेशानी होती है जिसके चलते ग्रामीण जन दुसरा रास्ता अपनाते हैं। इस सड़क का निर्माण 2003-04 मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था जिसे आज तक दोबारा नही बनाया गया इस दो दशक के बीच कई राजनैतिक दलों ने छत्तीसगढ़ में राज किया। कई राजनैतिक दल के जैजैपुर विधानसभा के विधायक बने पुर्व मे विधायक रहे केशव प्रसाद चंद्रा के द्वारा दो बार भोथिया से जांजगीर कलेक्टर आफिस तक सैकड़ों समर्थकों के साथ पद यात्रा कर सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिए लेकिन आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। ग्राम पंचायत भोथिया के तहसील बनने के बाद यह आश लगाया जा रहा था कि सड़क निर्माण कराया जाएगा परन्तु भोथिया तहसील बने साल भर से ज्यादा हो जाने पर भी कोई राहत भरी खबर नहीं मिल रही है जिससे क्षेत्र वासियों मे भारी आक्रोश है। अब ऐसे मे क्षेत्र वासियों को केवल भगवान भरोसे ही रहना पड़ेगा या छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सड़क निर्माण कराया जाएगा ये तो देखने वाली बात होगी