संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
बेलादुला । विकासखण्ड बम्हनीडीह के अंर्तगत ग्राम बन्सुला में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री राजेश लहरें जी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यासपीठ पर पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों सुख समृद्धि मनोकामना पूर्ण हेतु आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवण किया लहरें जी ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से सारे पापों का नाश हो जाता है एंव मन और तन दोनों पवित्र हो जाता है। भागवत कथा के चरित्र को जब हम अपने जीवन में व्यवहार के रुप में स्वीकार करत है तो मनुष्य कल्याण सार्थक हो जाता है।जिस दिन जब हम अपने भीतर परमात्मा से साक्षात्कार कर लेते हैं और जिस दिन अपने अंदर परमात्मा श्री कृष्ण को प्राप्त करने में सक्षम बन जाते हैं।इस मौके पर शंकर लाल चंद्रा, अर्जुन चंद्रा,सनत यादव, राकेश चंद्रा, उपस्थित थे।