संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
21/01/2023 को शाम में पांच बजे ग्राम बेलादुला ब्लॉक जैजैपुर जिला-सक्ति का कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने निरीक्षण किया गया।
लोगो द्वारा अवगत कराया गया की मुख्य बाहर के बाहर सड़क के दोनों ओर कुछ ग्राम के तथा अधिकतर अन्य गांव से आये लोगों द्वारा बेजा कब्जा कर जमीन को घेरा गया है। कुछ लोगों ने घर भी बनाया है ग्राम पंचायत से सहमति प्राप्त किए बिना आधारकार्ड लेकर बिना पता का सत्यापन किये, ठेकेदार द्वारा चबुतरा का निर्माण किया गया है। अभियंता के अनुसार के उसके द्वारा साइट नहीं दिया है।
“पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भौतिक सत्यापन करने पर सड़क के दक्षिणी किनारे पर 45 नग चबुतरा एवं उत्तरी किनारे पर 15 नग – चबुतरा , निर्माण शासकीय तथा बेजा कब्जा वाली भूमि पर दिया गया है।सड़क के दोनों ओर बनाए गए चबुतरे अवैध पाए गए हैं। ग्राम में नलकूप में पावर पंप स्थापित है है, ब्लॉक जैजैपुर के बेलादुला के भदरी पास बने लगभग 44 /45 नल जल कनेक्शन के तहत बने चबूतरे को प्रशासन ने अपने मौजूदगी में जेसीबी मशीन से तोड़वाया जो की बेजा कब्जा में बने थे तथा उस स्थान पर कोई भी प्रकार आ मकान बना नही पाया है या निवास रहने जैसे कोई भी स्थिति नही पाए गए