
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/11/2023 को प्रार्थी संजय कुमार सहिस उम्र 26 साल निवासी पुराना कालेज रोड चांपा सहायक ग्रेड 03 नगर पालिका परिषद चांपा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09- 10.11.2023 के रात्रि पालिका परिषद चांपा के कम्पाउन्ड (यार्ड) में रखे ट्रैक्टर के बैटरी को कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना चाम्पा मे अपराध क्रमाक 543/ 2023 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

⏩ मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल माल मुल्जिम पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया। सूचना मिला की आरोपी विशाल बरेठ द्वारा चोरी का 02 नग बैटरी रखा है, की सूचना पर रेड कार्यवाही किया जाकर, हिरासत में लेकर ट्रेक्टर बैटरी चोरी की घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया जो बैटरी को चोरी करना स्वीकार किए जाने से मेमोरंडम कथन लिया गया जिसके कब्जे से चोरी के दो नग ट्रेक्टर का बैटरी सफेद कलर का बरामद किया गया है।
