संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
बेलादुला/लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में सफल हो रही है और अपने मम्मी पापा के साथ समाज का नाम रोशन कर रही है, ऐसे ही एक बेटी सविता चन्द्रा ने अपने पूरे समाज की गौरवान्वित किया है। डॉ. सविता चन्द्रा मालखरौदा अन्तर्गत ग्राम किरकार के श्री मुरली धर चंद्रा एवं राजकुमारी चंद्रा की बेटी है, डॉ. सविता ने शास. दन्त चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में (बैच 2016 से 2021) से अपनी पढ़ाई पूरी की, प्रारम्भिक सरस्वती शिशु मंदिर तुषार व संस्कार भारती उच्च. मा.वि. जैजैपुर मे की है अध्ययन के दौरान अपने मामा जी उत्तम चन्द्रा गुरुश्री व डॉ. गौतम चन्द्रा, ग्राम तुषार मे रहती थी इस अपार सफलता के लिए डॉ. सविता को चन्द्रा समाज बहुत बहुत बधाई देता है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
शुभेच्छु श्री उत्तम चन्द्रा शिक्षक रायपुर श्री डॉ गौतम चन्दा मामा तुषार श्री डॉ. बी. आर चन्द्रा नानी