बेलादुला/जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू क्षेत्र के गांवों का लगातार दौरा कर जन समर्थन जुटा रहे हैं। गांव – गांव मे बुजुर्ग, महिला, पुरूष, युवा साथी दीदी के समर्थन में जुड़ते नजर आ रहे हैं। उनके द्वारा गांव – गांव मे पदयात्रा करते हुए लोगो ले चरण स्पर्श कर जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिये आशिर्वाद मांग रहा हैं।
श्री बालेश्वर साहू के क्रांतिकारी,ओजस्वी भाषण से प्रभावित होकर मतदाताओं में एक आशा की नई किरण नजर आ रही है। तथा शासन की योजनाओ का भी प्रचार प्रसार कर रहे है, साहू ने अपने जन आशीर्वाद की शुरुआत नव तारिक
को गलगलाडीह, करमनडीह, गूचकुलिया, पाडाहरदी, सेमराडीह, कलमीडीह, भोथीडीह, शिकारीनार, लिमतरा, सलिहाभाठा तक किया गया, मतदाताओं के समक्ष कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो राज तंत्र और धन तंत्र को खत्म करना होगा,तभी हम जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की कल्पना कर सकते हैं। अपने बहुमूल्य वोट को मतदान कर लोकतंत्र में सहभागिता बने।
अगर जैजैपुर क्षेत्र की विकास, खुशहाली और सम्मान चाहते हैं तो एक बार विश्वास करके आशिर्वाद दीजिये। मैं आपसे वादा करता हूं कि आप लोगों के सम्मान मे सदा खड़ा रहूंगा दस साल से यहां बीएसपी का विधायक हैं जिससे हमारे विधानसभा मे कोई विकास नहीं हुआ हैं तो एक बार मुझे सेवा का मौका देकर पंजा छाप मे बटन दबा कर विधायक बनावे