संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
सिलहाटी वाले बाबा पहुचे 23 मार्च को पंडरीपाली, दूर दूर से पहुचे पीड़ित
बेलादुला / आपको बता दे की आपने सोशल मीडिया या यू ट्यूब के अनेकों चैनलों पर सिलहाटी वाले बाबा का अनेकों वीडियो देखे होंगे या जरूर सुने होंगे जिसमे अनेकों महिमा बाबा गुरु घासी दास के प्राप्त शक्तियों के माध्यम से सिलहाटी वाले बाबा जो बोल नहीं सकते थे उन्हे बोलने की शक्ति देना, जो सुन नहीं सकते उन्हे सुनने की सक्ति, चलने फिरने मे असमर्थ लोगों को चलने फिरने के लायक तुरत सिलहाटी वाले बाबा के इस अद्भुत चमत्कार को देखने या यू कहा जाए उम्मीद के साथ पीड़ित को ठीक करने के लिए सिलहाटी वाले बाबा के पास ले जाया करते थे जिन्हे पीड़ित के परिजनों को कॉफी खर्च तथा समय का नुकसान होता था लेकिन अब बाबा सिलहाटी की असीम कृपा से वे अब लोगों या जन प्रतिनिधियों की निवेदन पर सेवा देने के लिए खुद बाबा अब पीड़ित के दरबार मे पहुच रहे है जिससे लोगों को कॉफी साहूलियते हुई है
तथा जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है इसी बेला मे पंडरीपाली ब्लॉक बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे 23 मार्च को सिलहाटी वाले बाबा का आगमन शिव जाटवर के निवास मे पहुचे थे जिसमे तीन से चार सौ पीड़ितों ने अपना नाम दर्ज कराया था जिसमे पूरे रात भर लोग बाबा के दर्शन करने से लेकर पीड़ितों को बाबा के दरबार मे लाए तो वही बाबा के अद्भुत चमत्कार ने लोगों को चौकाने वाले रहस्य देखने को मिला तो बहुत से लोग का तत्काल मे लक्षण देखने को मिल रहा है जिसमे जो चलने फिरने लायक नहीं थे वे तुरंत दौड़ते खेलते नजर आए जिसे बाबा सिलहाटी का अद्भुत चमत्कार मान रहे है
पब्लिक न्यूज रिपोर्टर राम कुमार मनहर ने मौके पर जाकर बाबा सिलहाटी वाले का खबर कॉबरेज किया जिसमे बाबा से सवाल मे मृत आदमी को जीवित करने का सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो की पुष्टि की जिसमे बाबा सिलहाटी वाले ने वायरल वीडियो को फर्जी तथा गलत बतलाया, बाबा को केवल 11 वर्षों के लिये ही वरदान स्वरूप शक्ति मिला है जिंसमे से 1 साल पूर्ण होने को है बाबा सिलहाटी वाले ने लोगों से अपील की है की केवल 10 साल के भीतर ही दिन दुखी पीड़ितों की सेवा की जा सकेगी उसके बाद सामान्य हो जाने पर किसी भी प्रकार से लाभ नहीं मिल सकेगा
सिल्हाटी वाले बाबा की आड़ मे ग्राम मल्दा में
आस्था के नाम पर किया गया वसूली
कोसीर- छ.ग. में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले चमत्कारी बाबा सिल्हाटी वाले बाबा जो अपने चमत्कारों से बड़ी से बड़ी लाइलाज बिमारियों का ईलाज करने के लिए यूट्यूब पर प्रसिद्ध हैं, बाबा अपनी साधना और बाबा गुरूघासीदास जी के आशिर्वाद से निःशुल्क केवल नारियल, अगरबत्ती, पान से सभी लोगों का ईलाज करने के लिए जाने जातें हैं दरअसल उनके नाम पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कोसीर थानाअंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा में शिविर लगाकर लोगों से लाखों रूपये की अवैध वसूली की गयी है। दरअसल आपको बता दें कि सोशल मिडीया में मल्दा के उपसरपंच के पति व युवाओं द्वारा कुछ दिन पहले 6 फरवरी को मल्दा में बाबा के आगमन और ईलाज को लेकर प्रचार प्रसार हेतु संपर्क नंबर जारी किया गया जहां ईलाज में पहुंचने वाले पिडीत लोगों से 1500 से 3000 रूपये तक की राशि वसली की गयी। वहीं सत्रों वाले पिड़ीत लोगों से 1500 से 3000 रूपये तक की राशि वसूली की गयी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिविर में 400 से भी अधिक टोकन काटे गये और सभी से ईलाज के नाम पर तथाकथित लोगों द्वारा मोटी रकम वसूली गयी है। लोग बड़े विश्वास और आस्था के साथ छोटे-छोटे बिमार बच्चों, बुजुर्गों परिवार जनों को ईलाज कराने लाईन में लगकर रात भर बाबा का इंतेजार करते रहें जिनके पास टोकन नहीं थे उनके द्वारा टोकन काटे जाने निवेदन करने पर समिती द्वारा अतिरिक्त शुल्क 2500 रूपये लेने की भी बात लोगों द्वारा बताई गयी है। वहीं बाबा रात के 2 बजे जब शिविर में पहुंचे तब उनसे समिती द्वारा पैसे लेकर ईलाज की बात पूछी गयी तो उन्होंने समिती द्वारा लोगों से लिये गये इस राशि से साफ-साफ इनकार कर दिया। अब आप इन सभी बातों से समझ सकतें हैं कि लोगों के आस्था और मजबूरी के नाम पर ग्राम मल्दा के युवाओं द्वारा लोगों को किस प्रकार से ठगा गया है।