अवैध रूप से शराब बनाने एवम कब्जे में रखने वाले एक 01 महिला एवम 01पुरुष आरोपी को 37 लीटर कच्ची महुआ के साथ थाना मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡️भारी मात्रा में नष्ट किया गया महुआ पाश (लहान)
➡️ नाम पता आरोपीगण –
- ➡️ सीमा कुर्रे पति स्वर्गीय कार्तिक राम कुर्रे उम्र 26 साल, पता छोटे सीपत, थाना मालखरौदा जिला सक्ती
- ➡️बलिराम निराला पिता पति राम निराला उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम नवापारा थाना मालखरौदा जिला सक्ती
—-0000—–
मालखरौदा – जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश में जिले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसके बावजूद कुछ लोग चोरी चुपके अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण कर बेच रहे हैं ।
- आज दिनांक 30.05.24 को थाना प्रभारी मालखरौदा को मुखबिर से सूचना मिला कि, ग्राम छोटे सीपत में सीमा कुर्रे तथा ग्राम नवापारा में बलिराम निराला अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर भारी मात्रा में रखे हुए हैं, सूचना पर थाना प्रभारी मालखरौदा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम बनाकर दोनों जगह रेड की कारवाई किया गया जहां पर सीमा कुर्रे के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत रूप से जप्त किया गया साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखे गए महुआ पाश (लहान) को पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया इसी प्रकार आरोपी बलि राम निराला के बाड़ी में आरोपी कब्जे से 17 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला तथा महुआ पाश लहान भी मिला शराब को विधिवत जप्त किया गया तथा महुआ पाश (लहान) को नष्ट किया गया दोनों आरोपीगण से कुल 37 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर उनके विरुद्ध थाना मालखरौदा में धारा 34 (दो) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी, उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश कंवर, सहायक उप निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, राधे राठौर, प्रधान आरक्षक अयूब खान, योगेश्वर लहरे, आरक्षक नन्ही राम यादव, अजय खैरवार, महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा का महत्वपूर्ण भूमिका रहा ।