संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
आरोपी के विरुध्द थाना मालखरौदा में अप क. 29/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द •
बेलादुला / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर सूचना पर अवैध शराब रेड कार्यवाही हेतु
ग्राम किरारी किरकार नाला पुल में नाकाबंदी कर आरोपी श्याम लाल लहरे पिता सुखलाल लहरे उम्र 36 साल सकिन किरारी थाना मालखरौदा को 80 पाव देशी शराब कीमती 6400रु. के साथ पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 28.01.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक ललित चन्द्रा के मार्गदर्शन में सउनि जन्मेजय वर्मा, आरक्षक दीपेंद्र मधुकर, शनि जोशी, राजू खुंटे का सराहनीय योगदान रहा।