संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155 बेलादुला
⏺️ बेजा कब्जा जमीन में घर बनाने की बात को लेकर हुये विवाद में आरोपियों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम
बेलादुला /मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/01/23 को प्रार्थी राज कुमार सागर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/1/2023 को प्रात 9 बजे खैरताल चौक राजेन्द्र दुकान के पास गाव का सुखदेव कश्यप, राजेश्वरी कश्यप एवं उसके अन्य साथी आए और बेजा कब्जा जमीन मे घर बनाने की बात को लेकर मना करते हो कहते हुये अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का डंडा से प्राथी को एवं आहत राजेन्द्र ओग्रे, हरिशंकर ओगरे, रविशंकर ओगरे को मारपीट किए है जिससे प्रार्थी के कलाई, पीठ, दाहिना पैर घुटना में चोट लगी है तथा रवि शंकर ओगेर हरिशंकर ओगरे तथा राजेन्द्र ओगरे को भी चोट लगी है जिन्हें इलाज हेतू जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अप क्र 39/2023 धारा 294,506, 323, 147 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
⏩ विवेचना के दौरान आहत राज कुमार सागर, गवाह राजेन्द्र कुमार ओगरे, उत्तम कुमार ओगरे, धनाराम ओगरे का कथन लिया गया है प्रार्थी के गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं आहत को जातिगत गाली गलौच करना यह जानते हुए कि वह अनुसूचित जाति वर्ग के है उनके साथ अपराध घटित करना पाए जाने से प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (2) (v) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम जोड़ा गया। विवेचना के दौरान सुखराम कश्यप एवं अमन उर्फ राजा कश्यप का कृत्य धारा सदर का पाए जाने से नाम जोड़ा गया है। ⏩ प्रकरण के आरोपी 1 सुखराम कश्यप उम्र 45 साल साकिन ग्राम खैरताल, 2 सुखदेव कश्यप उम्र 42 साल खैरताल 3 राजेश्वरी कश्यप उम्र 38 साल खैरताल 4 अमन ऊर राजा कश्यप उम्र 28 साल साकिन खैरताल को गिरफ़्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों से घटना मारपीट में प्रयुक्त डण्डा बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी का पता तलास जारी है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना नवागढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा