

अमलीपदर में झरिया तेली साहू समाज के द्वारा माता कर्मा जयंती बड़ी हार्लोलस के साथ मनाया गया
गौतम कुमार साहू
कर्मा जयंती का कार्यक्रम कांदा डोंगर क्षेत्र सभापति श्री देवशरण साहू केंद्रीय अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किया गया
गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अमलीपदर में झरिया तेली साहू समाज के द्वारा प्रभात फेरी कलस यात्रा के कर नगर भ्रमण के साथ कर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां झरिया तेली साहू समाज से आये हुए पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का पुष्प माला तिलक एवं बेच लगाकर अभिनंदन आत्मिय स्वागत किया गया , कर्मा जयंती कार्यक्रम में उपस्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरी शंकर कश्यप जनपद सदस्य श्री निर्भय सिंह ठाकुर तपेश्वर राजपूत बिक्की ज्ञान चंदानी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहना नेताम उपाध्यक्ष नंद कुमारी राजपूत अमलीपदर सरपंच श्रीमती हेमो नागेश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरी शंकर कश्यप , अमलीपदर जनपद सदस्य श्री निर्भय सिंह ठाकुर अमलीपदर सरपंच श्रीमती हेमो नागेश ने झरिया साहू समाज के युवा महिला-पुरुष माता बहन बुजुर्ग बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया आपको बता दें कि नगर भ्रमण प्रभात फेरी मानस भवन से आजाद चौक बस स्टैंड बाजार चौक से निकाल कर सभा स्थल मानस भवन में समापन किया गया