

अखंड नवधा रामायण का हुआ समापन, मरवाही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची पहुंचे
प्रमोद कुमार सोनवानी

मरवाही। अखंड नवधा रामायण का आयोजन कई दिनों से ग्राम पंचायत धरहर में चल रहे थे जिसका आज समापन हुआ। जिसमें मरवाही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची पहुंचे और यहां उन्होंने मां लच्छी ग्वालिन दाई मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की और यहां चल रही नवधा का भी रसास्वादन किया। यहां बसंत पंचमी के पर्व मेला का भी आयोजन रहा। धरहर गांव के मेले में विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची विभिन्न दुकानों में जाकर समान भी क्रय किया और मेला घूमने आए लोगों से कुशम क्षेम पूंछ कर उनका अभिवादन कर रहे थे।

