

संवाददाता – प्रमोद कुमार सोनवानी
मरवाही। मरवाही क्षेत्र के ऐंठी गांव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजन 1 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह आयोजन 1 जनवरी 2025 दिन बुधवार से शुरू होकर आगामी 9 जनवरी 2025 दिन गुरुवार तक जारी रहेगा। गौरतलब हो कि ऐंठी में अखंड नवधा रामायण का यह 20 वॉं वर्ष का आयोजन है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत धरहर के ऐंठी गांव में सिद्ध बाबा का मंदिर है, जिसे सिद्ध बाबा डोंगरी भी कहते हैं। हर साल की भांति इस साल भी गांव में आयोजन के प्रति भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इस दौरान अगले नौं दिनों तक ऐंठी ग्राम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी की भक्तिमय कथा की अविरल धारा प्रवाहित होती रहेगी। सभी धर्म अनुयायियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की रामायण प्रवचन कथा सुनने का अवसर प्रदान होगा। रामचरित मानस के श्रोता बंधु श्री राम नाम की श्रद्धा में दिन रात गोता लगाएंगे, जहां बड़ी संख्या में मानस श्रोता बंधु भक्तिभाव का आनंद लेंगें। जहां चारों ओर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी के रामायण कथा की संगीतमय आयोजन कि जबरदस्त गुंज रहेगा।