प्रमोद कुमार सोनवानी , मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी के मार्गदर्शन में आजीविका संवर्धन को बढावा देने के लिए पशु सखियों ने पकरिया पशु संवर्धन केन्द्र का एक्सपोजर विजिट किया। यह भ्रमण परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) दिलेराम डाहिरे के निर्देशन में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत आजीविका संवर्धन को बढावा देने के लिए किया गया।
पशु सखियों ने पकरिया पशु संवर्धन केन्द्र में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया और बकरीपालन एवं गाय पालन के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से जाना। पकरिया फार्म प्रबंधक डॉ.आकांक्षा राठौर ने उन्हें पशुओं की नस्ल, रख-रखाव, बीमारियों से बचाव एवं विभिन्न मौसम में क्या-क्या सावधानियॉं अपनायी जाती है आदि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही पशु सखियों को फार्म स्थित डेयरी का निरीक्षण भी कराया। जिला मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि जिले में तीनों विकासखण्डों-गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में 139 ग्रामों में सीएमएसए परियोजना संचालित है। इसके अंतर्गत कृषि गतिविधियों को बढावा देने हेतु 139 कृषि सखी एवं पशुपालन गतिविधियों को बढावा देने हेतु 139 पशुसखियॉं कार्यरत हैं। पशुसखियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन एवं पशुओं की बीमारियों से उपचार, पशुओं के रखरखाव आदि के बारे में स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को जानकारी दी जाती है।
विजिट में जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्त विनीत दुबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक जायसवाल, विकास विस्तार अधिकारी डी.एस.दाउ, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक वंदना पैकरा, मंदाकिनी कौशरिया भी उपस्थित थे।