

जांजगीर चांपा,ब्लॉक पामगढ़ के ग्राम पंचायत – तनौद (नवा गांव) में अधिकारी कर्मचारियों के नाक के नीचे से, एक दिन में 50से 60 हैबा रेती अवैध तरीके से निकाला जा रहा है,जिससे छत्तीसगढ़ सरकार को लाखो रुपए की राजस्व में हानि हो रही है तथा महा नदी का सीना छन्नी किया जा रहा है,
पिछले साल वर्ष 2023- 2024 में भी करोड़ों रुपया का अवैध रेती का उत्खनन किया गया ,जिसमे सरकार को एक भी रुपए की रायलती प्राप्त नही,