

जिला संवाददाता राम कुमार मनहर जिला शक्ति

जैजैपुर/बेलादुला दिनांक 15.08.2025 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष (शासकीय आयुर्वेद औषधालय कचंदा) मे 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें श्री पितर लाल चौहान ग्राम पंचायत सरपंच, डॉ. हेमंत कुमार भार्गव आयुष चिकित्सक, श्रीमती भगवती चंद्रा फार्मासिस्ट, श्री पोरेन्द्र भारद्वाज औषधालय सेवक, चेतन प्रसाद चंद्रा, लव कर्ष, संतोष चंद्रा मीडिया प्रभारी एवं टीम कचंदा तथा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान गाया तिरंगे झंडे को सलामी दी एवं वीर शहीदों को याद किया और उनको नमन किया साथ ही साथ सभी ने मिलकर नशा मुक्ति के लिए शपथ लिया और ग्रामीणों को नशे से बचने तथा आयुर्वेद एवं योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए सलाह दिया।