ग्राम आमापाली ग्राम पंचायत आमापाली जनपद पंचायत जैजैपुर जिला सक्ती छ.ग. मे निम्न बिंदुयों के कमियों को दुर करने के लिए अपेक्षा रखते हैं। यदि हमारे अपेक्षाये दुर नही की गई तो विधान सभा चुनाव का समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत आमापाली चुनाव बहिस्कार करने के लिए बाध्य हैं ।
- बरसात माह शुरू होने से पहले अभी अक्टूबर माह तक बिजली की समस्या बनी रहती हैं जिसके कारण किसानो को पानी फसल सिचाई एवं गांव में बिजली बत्ती चार से आठ दिन तक बिजली नही रहने के कारण साप बिच्छु काटने का भय बना रहता हैं। ग्राम पंचायत आमापाली व आश्रित ग्राम बिछिया दोनो ग्राम का समस्या एक हैं इसके लिए सिरली सब स्टेशन से ग्राम पंचायत आगापाली 4 कि. मी की दूरी पर स्थित हैं। जिसमे 11 के.वी. तार खम्मा पोल की त्वारित मांग।
- प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना की तहत ग्राम आमापाली तक सड़क बना था अभी वर्तमान मे ग्राम बिछिया तक हैं लगभग 2 कि.मी. तक छूट गया हैं। आमापाली से गोरकापाली व चिखलरौदा व झालरौंदा तक पहुंच मार्ग नहीं बना है जिसका मांग करते हैं।
- ग्राम पंचायत आगापाली मे पानी टंकी बन चुका है परंतु 1 पंप लगाया गया है लेकिन वह करीब 2 माह से खराब हैं ठिकादार एवं उसके आदमी तथा पी एच ई विभाग को अवगत कराने पर कोई सुनवाई नही होती हैं इसे त्वारित समाधान करे ।
- राम पंचायत आमापाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय आमापाली मे शिक्षक की विषयवार स्वारित व्यवस्था करने की कृपा करें ताकि छात्र-छात्राएं अच्छी तरह से अध्ययन कर सके ।