दुधारू गाय एवं चाइना मुर्गी रहे आकर्षण का केंद्र
संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादुला। ग्राम आमाकोनी में विकासखंड स्तरीय पशु मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग प्रकार के पशु लेकर किसान उपस्थित हुए। पशु मेला में आए दुधारू गाय, बैल, बछड़ा, खरगोश, एवं चाइना मुर्गी आकर्षण का केंद्र रहे। दुधारू गाय भैंस बैल जोड़ी उन्नत बछिया स्वस्थ बछड़ा बकरा बकरी एवं पक्षी वर्ग में पशुओं को रखा गया। इनमें उत्कृष्ट पशु रखने वाले पशुपालकों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया गया। दुधारू गाय के लिए उतरा चंद्रा को प्रथम पुरस्कार, भैंस पालन में नवधा यादव बैल जोड़ी के लिए महेत्तर चंद्रा, उन्नत बिछिया के लिए छेदी लाल जांगड़े, स्वस्थ बछड़ा के लिए उमा बाई चंद्रा, बकरा-बकरी पालन में सम्मे लाल सिदार एवं मुर्गा के लिए किशन खूंटे को प्रथम पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया गया। इसी प्रकार अन्य पशुपालकों को भी द्वितीय, तृतीय, एवं सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विदितहो कि पशु मेलाका आयोजन किसानों को अच्छे पशु पालने एवं उसे आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जाता है। आज के इस पशु मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा उपस्थित थे। विकास खण्ड प्रभारी डॉ. वी. एस. जगत ने पशु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिए । वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केशव प्रसाद चंद्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम आमाकोनी में बहुत ही अच्छा पशु प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया हैं आप सभी पशु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं जिला पंचायत सदस्य इंद्रा राजेश लहरे ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से लोगों में पशु पालन को लेकर जागरूकता पढ़ेगी। ग्राम पंचायत सरपंच परदेशी खूंटे ने कहा कि ग्रामवासियों ने आज के पशु प्रदर्शनी मेला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आयोजन को लेकर किसान काफी उत्साहित दिखे कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य हेमलाल खूंटे लखन लाल जांगड़े जनपद सदस्य, रामप्रसाद चंद्रा संस्था प्रबंधक, ग्राम पंचायत आमाकोनी के सरपंच परदेशी खूंटे उप सरपंच राजेश्वरी चंद्रा पंचगण राधेश्याम रत्नाकर, भोजराम कुर्रे, श्याम लाल जांगड़े, जवाहिर लाल कर्ष, कन्हैया कर्ष, उतरा चंद्रा, सम्मेलाल, मनबोधन सिदार, विकासखंड जैजैपुर से पशुपालन विभाग की ओर से डॉ. वीएस जगत विकास खंड प्रभारी डॉ. उमा शंकर खूंटे, डॉ. ललिता जगत, योगेश कुमार कश्यप, मनोहर लाल केवट, दुकालू राम, कमलेश साहू, नरेंद्र चंद्रा, मनोरमा भारद्वाज, संतोष भारद्वाज, जजिंग में डॉ. जैनेंद्र खूंटे, डॉ. डी. एस. बनाफर आदि विभागीय कर्मचारी-अधिकारी • सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।