

संवाददाता सुमित कुमार खर्से
ग्राम पंचायत आमाकोनी में श्री अखंड नवधा रामायण का आयोजन दिनांक 18 मार्च से 26 मार्च तक किया गया जिसमें आठवें दिन रामायण मंडली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक प्रसिद्ध रामायण मंडलियों ने प्रतिभागी के रूप में अपना प्रस्तुति दिया जिसमें सारंगढ़ के रामायण मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और क्रमश 9 स्थान तक प्रतिभागियों को ईनाम का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी उपस्थित हुए जिसका स्वागत अभिनंदन गांव के युवा सरपंच श्री मनीष कुमार साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम के रामायण समिति के सदस्यों और ग्राम के सभी नागरिकों के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।