संवाददाता राम कुमार मनहर मोबाईल नंबर 9977109155
बेलादुला । जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत मुक्ता में आयोजित श्री अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन रखा गया जिसमें फाइनल रात्रि में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री राजेश लहरें जी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी व्यासपीठ पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों सुख समृद्धि मनोकामना पूर्ण हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण एक महान ग्रंथ है जो हमें अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाता है न, रामायण हमें सच्चाई की तरफ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। रामायण में भगवान राम का पुरा जीवन चरित्र सम्पूर्ण समाज के प्रेरणा दायी है। उन्होंने आगे कहा कि पिता की आज्ञा का पालन, माता का आदर,भाई से प्यार मित्र का स्थान, पत्नी का सम्मान साथ ही साथ शत्रु के ज्ञान का सम्मान भी कैसे करना है ये सभी बातें भगवान राम से सीखना चाहिए।इस मौके पर टेकचंद चंद्रा,मतुं चंद्रा,सनत यादव, राकेश चंद्रा,दिपक साहु,सागर यादव उपस्थित थे।