

जैजैपुर अस्पताल म ऑनलाइन ओपीडी पंजीयन बनीस मुसीबत
जैजैपुर/बेलादुला/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में इन दिनों ओपीडी पंजीयन कराने पहुंचे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन के द्वारा आभा आईडी पंजीयन को अनिवार्य कर दिए जाने के कारण खासकर वृद्ध और गरीब मरीज अधिक परेशान है। आभा पंजीयन के लिए स्मार्टफोन और एप डाउनलोड करना आवश्यक है, लेकिन ग्रामीण अंचल में अधिकांश मरीज या तो स्मार्टफोन नहीं रखते या उसके संचालन में सक्षम नहीं है। ऐसे लोग पंजीयन के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों पर वही लोग अधिक निर्भर रहते हैं, जो निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने में असमर्थ हैं। इनमें से अधिकतर बुजुर्ग व निर्धन मरीज स्मार्टफोन चलाना तो यह दूर, साधारण फोन तक मुश्किल से उपयोग कर पाते हैं। ऐसे में उनके लिए व्यवस्था गरीबी में आटा गीला जैसी साचित हो रही है। अस्पताल में पंजीयन कराने पहुंचे कई मरीजों इस प्रक्रिया पर नाराजगी जताई। ने उनका कहना है कि यह सुविधा वैकल्पिक होनी चाहिए। जिनके पास स्मार्टफोन है वे आभा एप से पंजीयन करें और जिनके पास साधन नहीं है, उन्हें ऑफलाइन काउंटर से पंजीयन की सुविधा मिलनी चाहिए।
क्या है आभा
पंजीयन मरीज को स्मार्टफोन पर आभा एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद ओपीडी पची के लिए कूपन जेनरेट होता है. जिसे काउंटर पर दिखाने पर पर्षी मिलती है। उच्च अधिकारियों से निर्देश के तहत आभा पंजीयन के प्रति लोगों को जागरूक करने इसे बढ़ावा दिया जा रहा है।
शुरुआत में बड़ी समस्या आ रही है, बाद में लोगों को ही काफी सहूलियत होगी। उमा शंकर साहू, खंड चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी, जैजैपुर