

जैजैपुर/बेलादुला : जैजैपुर शिशु संरक्षण माह के दौरान ग्राम पंचायत बोड़सरा /बेलादुला सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप पिलाया जा रहा है , गौतम चंद्रा आर एच ओ स्वास्थ संयोजक कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष द्वारा बताया कि यह शिशु संरक्षण अभियान 21 जनवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होना है , जिसमे 21/24/28/31जनवरी और 4/7/11/14/18/और 21 फरवरी को बच्चों को विटामिन ए आईएफए के साथ साथ गर्भवती माताओं का टीकाकरण भी किया जा जा रहा है,श्री चंद्रा ने बताया कि विटामिन ए जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्वों का हिस्सा हैजो शरीर के कई प्रतिक्रियाओं के सुचारू संचालन के लिए अति आवश्यक होता है ,9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 6–6 माह के अंतराल में विटामिन ए पिलाना चाहिए ,विटामिन ए त्वचा हड्डियां और शरीर के अन्य कोशिकाओं को मजबूती प्रदान करता है ,विटामिन ए आंखों के बीमारियों को कम करता है ,और साथ साथ रतौंधी रोग से बचाता है। श्री चंद्रा जी ने आगे जानकारी में दिए कि आई एफ ए सिरप शरीर और दिनांक दोनों में ऑक्सीजन सप्लाई करने में मदत करता है जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से एनर्जी आती है आयरन सिरप एनीमिया जैसे गंभीर बीमारी से बचने में मदत करता है शरीर के रोगप्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने में आवश्यक है । ब्लाक के सभी बच्चों के पालक से अपील है कि सभी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी लेजाकर विटामिन ए और आयरन सिरप जरूर पिलाए।।