
ग्राम पंचायत बेलादुला के सड़क मोहल्ला के सावित्री बाई का निधन कल देर शाम 12-07-2024 को सात बजे के आसपास निधन हो गया है जिसका आज 13-07-2024

दिन शनिवार को बेलादुला के शमशान घाट मे अंतिम संस्कार माटी दिया जायेगा भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना अर्पित करे
नोट रिस्तेदारों या जान पहचान वालों से अपील की इसे ही सूचना समझ कर आप शोकाकुल परिवार मे शामिल हो सकते है
जनम से लेकर मृत्यु तक की सभी सेवाये अब डिजिटल रूप मे प्राप्त करे 21 दिन के भीतर जन्म या मृत्यु की पंजीयन प्रिया डिजिटल लोक सेवा केंद्र पर जरूर कराए तथा प्रमाण पत्र प्राप्त करे 9977109155