
जैजैपुर ब्लॉक के बेलादुला के मौहारी भदरी के कचरा बाई कुर्रे का निधन आज 22-06-2024 दिन शनिवार को निधन हो गया है भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना अर्पित करे

शोकाकुल परिवार पुरोषोत्तम, उत्तम, उत्तरा, अमरु समस्त कुर्रे बेलादुला
नोट अंतिम दर्शन के लिए आप इसे ही सूचना समझ कर शोकाकुल परिवार मे शामिल हो सकते है आज दोपहर को बेलादुला के शमशान घाट मे अंतिम संस्कार किया जायेगा
बेलादुला के चंडी मोहल्ला के लोगों ले अपील के मृतक को मुखाग्नि दागी देने के लिए लकड़ी निकालने की दया करे