
जैजैपुर/बेलादुला। गैस एजेंसी ने अपने ग्राहकों का आधार बेस्ट ई केवाईसी करने के लिए 31 मई तक का लक्ष्य रखा है।

इस संबंध में सभी गैस एजेंसी संचालको को समय सीमा के अंदर सब्सिडी का लाभ उठा रहे ग्राहकों का ई केवाईसी करवाने के लिए संबंध में आखिरी निर्देश जारी किए गए हैं।

करिगाव में संचालित चंद्रा एचपी गैस एजेंसी के ग्राहकों का ई केवाईसी का काम पिछले 5 महीने से लगातार चल रहा है एवं इसके लिए अंतिम तिथि 31 मई की घोषणा की गई है। इसलिए सब्सिडी प्राप्त करने के लिए गैस उपभोक्ताओं को ई केवाईसी समय रहते अवश्य करवाना होगा।

यदि ग्राहक ई केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो वह सब्सिडी का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं या फिर उनका गैस कनेक्शन भी बंद हो सकता है। इसके अलावा बहुत से ऐसे ग्राहक भी हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में उनके नॉमिनी कनेक्शन को अपने नाम पर करवा कर वे लोग भी ई केवाईसी – करवा सकते हैं। जिन गैस उपभोक्ताओं के – नाम पर गैस कनेक्शन पंजीकृत है वे अपने नजदीकी गैस एजेंसी या अधिकृत लोक सेवा केन्द्र पर स्वयं पहुंचकर फिंगरप्रिंट लगाकर आधार ई केवाईसी कर सकते हैं, जिसके लिए किसी भी प्रकार की कोई फार्म की जरूरत नहीं है।

केवल आधार कार्ड तथा गए कार्ड को लेकर अंगूठा लगाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं। समय सीमा पर जाकर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए जरूर कराएं अन्यथा शासन स्तर से मिलने वाली सुविधा बंद कर दी जाएगी, शासन द्वारा अधिकृत csc केन्द्र पर ही जाकर ekyc कराए अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है