
ऐसे आयोजन समाज में व्यावहारिक परिवर्तन के लिए जरूरी – तोषित चौहान जिला सलाहकार यूनिसेफ
शास. हाईस्कूल परसदाखुर्द के छात्र -छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली
%
सक्ती (अमृत संदेश) ग्राम पंचायत परसादा खुर्द में शासकीय हाई स्कूल के युवाओं द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी, शुक्रवार को सामाजिक मुद्दों पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक कर यूनिसेफ एवं वी द पीपल फाउंडेशन के सहयोग से युवाओं द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत परसदा खुर्द के सभी युवाओं ने मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विदित हो कि सक्ती जिला कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के निर्देश व जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे के आदेशानुसार इस कार्यक्रम में युवाओं ने पहले रैली निकाली। इस निमित्त नारा लेखन करके विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में एनीमिया, टीकाकरण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, सही पोषण और स्वस्थ जीवन शैली ,प्लास्टिक मुक्त भारत पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। यह पहल हमारे समाज में व्यवहारिक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण साबित हुई। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल, एनएसएस, भारत स्काऊट्स एंड गाइड सहित गाँव के सभी युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गाँव के सरपंच श्रीमती अनिता साहू, एडवोकेट अनिल साहू , पंचगण, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ अमृता सिदार, योम प्रकाश लहरे, उदय मधुकर और सामाजिक संस्थाओं जैसे मानव धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव कबीर सागर , निवेदिता फाउंडेशन के डायरेक्टर संतान दास सहित सभी ने मिलकर सहयोग प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की जिला पदाधिकारी कमला दपी गवेल, प्राचार्य सविता चौधरी, विनिता राठौर ,सुरेंद्र साहू ,राजेंद्र बेहरा,दुलार साय कुर्रे ,रूप सिंह राठिया, सुरेंद्र कुमार सिदार और यूनिसेफ़ के तरफ से जिला सलाहकार तोषित चौहान ने आवश्यक रूपरेखा तैयार कर सहयोग प्रदान किया। साथ ही, जागरूकता कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वी द पिपल (CGWTP) फाउन्डेशन ने भी सहयोग प्रदान किया। हाई स्कूल परसदा खुर्द वा अन्य विद्यालयों कालेजों के युवा विद्यार्थियो ने जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।