
श्रीराम मंदिर से पुजा अर्चना कर राधे कृष्ण मंदिर तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा
जैजैपुर/बेलादुला: शोभायात्रा आयोजन समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विजयादशमी महोत्सव भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन समिति के संयोजक ओंकार सिंह गहलौत एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा पुजा अर्चना कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई। जो श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर, संतोषी मंदिर, पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड होते हुए मेन रोड राधे कृष्ण मंदिर तक श्रीराम रथ में सवार आकर्षक झांकियों के साथ सैकड़ों भक्तगणों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा आयोजन समिति जैजैपुर के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प हार एवं गमछा से स्वागत किया गया तथा भक्तों के लिए दोपहर में भोजन प्रसाद की उचित ब्यवस्था सामुदायिक भवन में रखी गई थी। जहां राधे कृष्ण मंदिर में आयोजन समिति द्वारा पुजा अर्चना कर शहर वासियों, जिले वासियों तथा प्रदेश वासियों के खुशहाल जिंदगी की मंगलकामना की गई। भव्य शोभायात्रा की शहरवासियों ने चौंक चौराहे में स्वागत किया और भुरी भुरी प्रशंसा भी की।

इस सफल व ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी रहे समिति के संयोजक ओंकार सिंह गहलौत, चंदन धीवर, विन्धेश राठौर, जीवन लाल साहू, सत्येन्द्र यादव, द्वारिका प्रसाद साहू, दिलीप साहू, हीरालाल पात्रे, सोनू धीवर, ईश्वर साहू, सत्यनारायण आदित्य, अजय मनहर, नीलाम्बर पटेल, शिव कुमार विजय, लव पटेल, हीरालाल यादव, राजकुमार सारथी, रघुनंदन सारथी, धनीराम सिदार, बाबूलाल यादव, राजेश श्रीवास, कल्याण प्रसाद धीवर, दुजराम धीवर, बजरंगी धीवर, तिलेश्वर कमलेश, देवेन्द्र चन्द्रा, द्वारिका चन्द्रा, पवन पात्रे, कमलेश बंजारे, भागवत यादव, हरिप्रसाद कुर्रे, श्रीमती चांदनी बाई, पुष्पा देवी धीवर, लीलाबाई पात्रे, पार्वती, भगवती, रामेश्वरी, सोनाई बाई यादव, बुगली बाई, नहर बाई, रमा बाई सिदार, गंगोत्री सिदार, खीरबाई, गंगाबाई, पार्वती सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण, शहरवासी उपस्थित थे।
