
बेलादुला/जैजैपुर सार्वजनिक मां चण्डी दाई सेवा समिति ग्राम बेलादुला (जैजैपुर), जिला : सक्ती में नवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया जायेगा

कुवांर नवरात्रि प्रारंभ दिनांक 15.10.2023 से 23.10.2023 तक आयोजन होगा जिसमे श्रध्दालु भक्तजनों को सादर आमंत्रित किया जाता है,कि मां चण्डी दाई की पावन धरा बेलादुला (जैजैपुर ) ” में शारदीय नवरात्रि पावन पर्व पर मां चण्डी दाई सेवा समिति द्वारा ज्योति प्रज्जवलित एवं जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपकी गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय है, आप सभी माता सेवा पार्टी सादर आमंत्रित है।