
॥ जय माता दी ॥ ॥ श्री गणेशाय नमः ॥ ॥ जय माता दी ।
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके । शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणि नमोस्तुते ।।
मां चण्डी दाई की पावन धरा बेलादुला में… 31 वा वर्ष 2023

सार्वजनिक मां चण्डी दाई सेवा समिति ग्राम – बेलादुला (जैजैपुर), जिला : सक्ती
आमंत्रण-पत्र
कुवांर नवरात्रि प्रारंभ दिनांक 15.10.2023 से 23.10.2023 तक
अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी श्रध्दालु भक्तजनों को सादर आमंत्रित किया जाता है,कि मां चण्डी दाई की पावन धरा बेलादुला (जैजैपुर ) ” में शारदीय नवरात्रि पावन पर्व पर मां चण्डी दाई सेवा समिति द्वारा ज्योति प्रज्जवलित एवं जसगीत प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपकी गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय है, आप सभी माता सेवा पार्टी
सादर आमंत्रित है।
मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित हेतु
घृत ज्योति 2101/-
तेल ज्योति 651/-
॥ कार्यक्रम ।। घट स्थापना, देवी पूजन
मनोकामना ज्योति प्रज्वलन
अश्विन शु. पक्ष 01 दिनांक 15.10.2023 दिन रविवार
महानवमी, कन्या भोज, ब्राम्हण भोज
अश्विन शु. पक्ष 9
23.10.2023, 3. सोमवार
दिनांक 30.09.2023 शनिवार से मनोकामना ज्योति कलश हेतु एस. आर. कुर्रे अधिवक्ता मोबाइल नम्बर के पास रसीद प्राप्त कर सकते है।
॥ विनीत ॥
जय मां चण्डी दाई सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी बेलादुला (जैजैपुर)
जिला : सक्ती (छत्तीसगढ़)
