
मोर बाजार कामकाजी महिलाओं अपने उत्पाद के मार्केटिंग हेतु बेहतर मंच है… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
मोर बाजार कामकाजी और आत्म निर्भर महिलाओं का मंच है जहां महिला को अपने उत्पाद के मार्केटिंग के बेहतर अवसर प्रदान करता है, यह बात मोर बाजार के प्रदेश संरक्षक व उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आज देवांगन धर्मशाला में महिलाओं के कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आज मोर बाजार से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।

आज मोर बाजार के प्रदेश प्रबंधक व प्रशिक्षण प्रमुख डा पोषण सिन्हा ने महिलाओं को स्व रोजगार के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने मोमबत्ती, गौ मयधूप व गुलाब फिनाईल के निर्माण विधियां बताते हुए कहा कि सभी बहनें आगामी त्यौहार को देखते हुए इन उत्पाद का स्वयं निर्माण कर घर_घर में आपूर्ति कर विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
आज रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोर बाजार जिला संरक्षक एन पी गोपाल,अध्यक्ष पुष्पा यादव, सचिव अनीता गोपाल के साथ नारी शक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही तथा सभी ने स्वरोजगार को लेकर उत्साह के साथ आज समानों के निर्माण विधि को व्यावहारिक रूप से स्वयं करके देखा तथा अपने हाथों से मोम बत्ती, फिनाईल व गौ मय धूप बत्ती बनाने के साथ मार्केटिंग करने का निर्णय लिया।