
कांदेश्वर धाम सेवा समिति के युवा सदस्यों के द्वारा निस्वार्थ समय दान कर कठोर परिश्रम
गौतम कुमार साहू
अमलीपदर, गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गुढ़ियारी कांदेश्वर धाम सेवा समिति द्वारा कांदाडोंगर 84 गांव के सभी नायक, गोटिया,सिरहा,पुजारी एवम सरपंचो का मीटिंग रखा गया जिसमें कांदाडोंगर कांदेश्वर धाम जो की पूरे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं दार्शनिक स्थल है जिस में 12 नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापना एवं सौंदर्यकरण करने हेतू चर्चा कर रूपरेखा तैयार किया गया साथ ही जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण धार्मिक कार्य को पूर्ण करने के लिए संकल्प लिया गया
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से -पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी,टीकम सिंह मांझी, जयमल यादव, तिरेशप्रधान, मुकेश दाऊ, अमरलाल यादव, हरलाल यादव, भुनेश्वर यादव, भुजबल नागेश, सेवन पुजारी, दामोदर सोरी, खगेश्वर नायक, मोहित यादव, मानसिंह यादव, मनधर मरकाम, घनश्याम ध्रुव, श्रीधर मरकाम, सुखदेव सोरी, दुर्योधन पटेल, सदन राम पटेल सदनराम पटेल, गोरेलाल ध्रुव, मानसिंह नागेश, धनीराम सिन्हा, कनेश्वर पुजारी, रूपसिंह नेताम, हेमलाल नागेश, प्रण सिंह पटेल सिद्धेश्वर मांझी पटेल, पुरीत राम धुर्वा, अनूप कुमार यादव, देवचंद धुर्वा, मधु सूर्यवंशी, भूभित पुजारी, नरसोतम ध्रुव, उपेंद्र गौड़,जीतकेतन नागेश महादेव यादव, दिनेश कुमार यादव पुष्पराज यादव, आशुतोष सिंह राजपूत(चिराग ठाकुर), हर्ष जैन, भाग्यराज यादव, लोकेश कुमार यादव, जितेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह यादव, चितरंजन यादव,दारुण यादव, लोवेद्र कुमार यादव, खीरेंद्र यादव, खोयेंद्र यादव, कुले यादव, झूमर यादव, राजेश यादव,डमरू यादव,कृष्ण कुमार यादव, देवकुमार यादव, गजेंद्र यादव, रूपचंद यादव, कैलाश यादव, ट़ारेंद्र पटेल डिगने पटेल, विजय दीवान, योगेश दीवान उपस्थित रहे

गोवर्धन मांझी ने कहा कांदाडोगर हमारी धरोहर है और इसकी सुरक्षा और इसकी उन्नति हमारी जवाबदारी है और यहां उपस्थित स्वयंभू कांदेश्वर महादेव की भव्यता को बढ़ाने के लिए और कांदा डोंगर को विकसित करने के लिए आज यह मीटिंग रखा गया जिसमें सभी नए गोटिया सिर पुजारी सरपंच एवं गणमान्य नागरिक और समिति की सहमति से जल्द से जल्द जन सहयोग से 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना धूमधाम से करेंगे

आशुतोष सिंह राजपूत ने कहा कादेश्वर धाम कांदाडोंगर का विकास कार्य कई बार प्रारंभ हुआ और बंद कर दिया गया छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय अजीत जोगी ने भी धाम में सीढ़ी निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कराया था लेकिन वह कार्य अभी आधे से कम कार्य होकर सिमट गया लेकिन आप खंडेश्वर धाम सेवा समिति द्वारा संकल्प लेते हुए यहां के विकास और सौंदरीकरण हाल ही में समिति द्वारा खंडेश्वर महादेव के

समक्ष विशाल त्रिशूल का पूरे विधि विधान से स्थापना भी कराया गया है और अब 12 ज्योतिर्लिंग स्थापना कर वृक्षारोपण स्वागत द्वारा जैसे अनेक विकास कार्य के लिए काम किया जा रहा है साथ ही हमारे पूर्व संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी जी के द्वारा आसपास के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया व्यापारी जान से सहयोग के लिए अपील भी किया जा रहा है और हमें विश्वास है कि हम जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण