
महावीर बाल संस्कार केन्द्र,विघा सागर उ.मा.शाला, महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल में 77वी स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमरीत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त 2023को आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय चौधरी वीरेंद्र कुमार जैन जी सचिव महावीर शिक्षण समिति अकलतरा, अध्यक्षता श्री विजय कुमार जैन जी कोषाध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति, विशिष्ट अतिथि माननीय चौधरी अरविंद कुमार जैन जी अध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा माननीय स.सि. लक्ष्मीकांत जैन जी उपाध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा, माननीय चौधरी शैलेन्द्र कुमार जैन सदस्य महावीर शिक्षण समिति अकलतरा विघालय के प्राचार्य श्री विपिन पांडेय,इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य पूनम यादव,ओ.पी.देवांगन,अरसा नायडू तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद साहू तथा विघालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। आजादी के अमरीत महोत्सव में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें गीत, नित्य, भाषण तथा पिरामिड की प्रस्तुतियां दीं। और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको के द्वारा रंगारंग झांकियां निकाली और रैली पूरे नगर में भ्रमण किया और पूरे नगर में आजादी के अमरीत महोत्सव का संदेश दिया।इस मौके पर पूर्व प्राचार्य श्री के.डी. वैष्णव, तारकेश्वर महाराज, बजरंग कामानीया,क्षमा क्षमा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, विनिता जैन,तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित थे।

