
संवाददाता
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कचन्दा के उपकेंद्र मे तकनीकी खराबी के कारण से बिजली बंद कुछ घंटों के लिए हुई थी है आंधी तूफान हवा पानी के कारण से परेशानी हुई जो समय रात्रि के 9-41 मिनट पर लगभग बिजली कटौती को सामान्य किया गया फिर बिजली उपभोकताओ ने राहत की सांस ली फिर हाल हवा पानी तूफान से ग्रामीणों को परेशानी हुई तो वही दूसरी तरफ बिजली कटौती से लोग परेशान थे लेकिन बिजली के आ जाने से लोग रात को चैन की नींद सो सकते है