
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
प्रिय साथियों,
यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे संतोष सितारे सर को पुनः जांजगीर ट्रांसफर कर दिया गया है। मैं और पूरे सीएससी जांजगीर परिवार सितारे सर का हार्दिक स्वागत करते हैं। आशा और विश्वास की आप सभी अपना सहयोग प्रदान कर जिले को प्रथम पोजीशन में रखने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। वर्तमान में कल्चर सर्वे और एनपीएस की स्थिति जांजगीर में बहुत ही दयनीय स्थिति में है, जिसे पूर्ण करने के लिए सितारे सर को यहा भेजे थे बाद में हेड ऑफिस ने सर को परमानेंटली जांजगीर ही भेज दिए। यह हम सब के लिए अच्छी बात है, परंतु सब ध्यान रखे अगर कल्चर सर्वे और एनपीएस में सुधार नहीं हुआ तो, हमारे लिए बहुत शर्म की बात होगी, इसलिए आप सभी से निवेदन है कि सब लोग इसको पूरा करने में अपना सहयोग जरूर देंगे, तभी सितारे सर का मान सम्मान मान्य होगा।।💐💐💐💐
आपको बात दे की संतोष सितारे को कुछ महीने पहले ही जांजगीर चांपा से रायपुर पदस्थापना किया गया था जिससे जांजगीर चांपा जिले के लोक सेवा केंद्र संचालकों मे मायुशी तथा उदासी देखने को मिल रहा था जो की अब खुसी की बात है की अब हमारे बीच पुन श्री संतोष सितारे जी जिला प्रबंधक csc के रूप मे हमारे सभी प्रकार के सर्विस से लेकर सेवा मे सहयोग की आशा रहेगे
पुनः सितारे सर का जांजगीर में हार्दिक स्वागत करते हैं।।