
राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
छुटे हुए परिवार / सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु च्वॉईस सेंटरो /
पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से बनाया जाए जाए
डिजिटल ग्राम पंचायत बेलादुला के प्रिया डिजिटल लोक सेवा केंद्र पर आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते है तथा पूर्व मे बने आयुष्मान भारत कार्ड जो हितग्राही नहीं ले गए है वे कृपया कर अपना कार्ड प्राप्त कर लेवे
नोट किसी भी तरह के शादी, पार्टी, जन्मोत्सव कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, या अपने दुकान बिजनेस का प्रचार प्रसार या हमारे डिजिटल पंचायत के वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए संपर्क करे क्षेत्रीय कार्यालय पब्लिक न्यूज, पर
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक/40/एसएनए/2021 / 130 / 2019 रायपुर दिनांक 06/02/2023 के पत्रानुसार, NHA के निर्देशानुसार जिले में शत्-प्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड च्वॉईस सेंटरो / पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से अतिशीघ्र बनाया जाना है। ताकि योजनांतर्गत हितग्राहियों को योजना का लाभ आवश्यकतानुसार सुगमता पूर्वक प्राप्त हो सके। छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आपके द्वारा आयुष्मान अभियान का संचालन किया जा रहा है परंतु आज दिनांक तक सक्ती जिले में 7,21,246 में से केवल 4,58,350 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन पाया है अभी भी जिले में लगभग 2,62,896 हितग्राहियों का पंजीयन नहीं हो पाया है। इस हेतु संलग्न आपके विकासखण्ड के ग्रामो में शिविर का आयोजन कर च्वाईस सेंटर के माध्यम से छुटे हुए परिवार / सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु जिला सक्ती स्तर के निम्न लिखित अधिकारी / कर्मचारियों को दायित्व सौपे जाते है:-

राम कुमार मनहर
मोबाईल नंबर 9977109155
https://cgpanchayatnews.com/wp-content/uploads/2023/02/Aayushman-Card-Report-19.02.2023.pdf [wpforms id=”79″]