

महाआरती हिंदुत्व जागरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल… अधिवक्ता चितरंजय
नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १२० वीं महाआरती में पंडित घनश्याम धरणीधर पांडे के


साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया।
इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने षष्ठोपचार पूजन पश्चात आरती कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
आज पंडित घनश्याम पांडे ने कहा कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती में शामिल होना सौभाग्य की बात है तथा सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की *महाआरती एक सामयिक एवं अनुकरणीय पहल है,जिसके लिए हनुमान परिवार के सभी सदस्य साधुवाद के पात्र हैं तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि महाआरती हिंदू जागरणकी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है तथा इस धार्मिक पहल से सनातन संस्कृति का प्रवाह अविरल प्रवाहित हो रहा है।
आज हनुमान जी के सुबह का श्रृंगार गजेंद्र कुमार तथा शाम का श्रृंगार टंकेश्वर साहू तथा भोग प्रसाद पंडित घनश्याम पांडे, यातायात थाना प्रभारी तथा पप्पू खर्रा एवं अमित तंबोली ने चढ़ाया। सिंदूर अभिषेक राम गोपाल देवांगन, सावित्री यादवसिंदूर अभिषेक राम गोपाल देवांगन, सावित्री यादव
सुंदर काण्ड पाठ गीतेश पांडे, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, एकांश बरेठ, श्रीनू मित्तल की ओर से कराया गया।
विदित हो कि श्री सिद्ध हनुमान परिवार की ओर से महाआरती का लाइव प्रसारण हमारे हनुमान यू ट्यूब चेनल से लाइव किया जा रहा है जिसका दर्शन लाभ श्रद्धालु चेनल को सबस्क्राइब कर प्राप्त कर सकते हैं।