

युवाओं और महिलाओं के सक्रिय सहभागिता से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव… अधिवक्ता चितरंजय
अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति_सक्ती की आवश्यक बैठक आज ऑफिसर्स कॉलोनी अवस्थित अधिवक्ता चितरंजय पटेल के निवास में आयोजित की गई जिसमें ग्राम चमरवाह की श्रीमती पूनम पटेल एवं ग्राम बनहर (धर्मजयगढ़) निवासी राजेंद्र पटेल के दांपत्य जीवन संबंधी समस्या की निराकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें उभय पक्ष को समझाइस देकर अंतिम कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। पश्चात संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय समिति के शेष पदों पर नवीन पदाधिकरियों की नियुक्ति के पूर्व परीक्षेत्रीय समितियों के गठन के साथ ही परीक्षेत्रीय समिति के अनुशंसा पर क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया।
इस दरमियान समाज के संरक्षक एवं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि समितियों के गठन में हर स्तर पर महिलाओं एवं युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करें क्योंकि युवा और नारी शक्तियों के सक्रिय सहभागिता से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।
आज इस अवसर पर अंचल प्रभारी रेशम पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डमरूधर पटेल, उपाध्यक्ष तुलसी पटेल के साथ ही धर्मजयगढ़ क्षेत्र से सामाजिक बंधुओं के साथ सक्ती क्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारियों एवं बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।