

दिनांक 24 8.2025 को अकलतरा के ओवर ब्रिज के नीचे मुख्य मार्ग पर पार्षद सुनीता सिंह, दारा मिश्रा एवं उनके

अन्य साथियों के द्वारा बिना किसी सूचना , अनुमति के बलौदा अकलतरा मुख्य मार्ग को विधि विरुद्ध जमाव करते हुए लगभग

ढाई घंटे तक बाधित रखा जिसमें आने जाने वाले को परेशानी हुई, L/O की स्थिति निर्मित हुई जिस पर से थाना अकलतरा से आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 191(2) , 126 (2)BNS के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है , आरोपियों की पहचान वीडियोग्राफी फोटो ग्राफी से कि जा रही है।