

राधाकृष्ण मंदिर ऑफिसर्स कॉलोनी में मायापति भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर मध्य रात्रि भव्य पूजन आरती की गई।

विदित हो कि श्री राधा कृष्ण मंदिर, ऑफिसर्स कॉलोनी में प्रत्येक वर्ष की तरह आज भी मध्यरात्रि श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य पूजन व आरती की गई।

इन पलों में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवं योगेन्द्र अग्रवाल (पप्पू) के साथ नन्द में आनंद भयो…गीत के साथ नाचते_

झूमते श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ माया पति भगवान श्रीकृष्ण पूजन आरती की गई। आज प्रातः श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा शुरू कर दिया पश्चात शाम राधा कृष्ण मंदिर मंडली की महिलाओं के द्वारा राधारानी एवं कृष्ण के मधुर भजन के साथ पूजन आरती किया गया तो वहीं अघरिया समाज के पदाधिकारियों ने भी अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना की।