

भगवान श्रीकृष्ण अघरिया समाज के इष्टदेव… अधिवक्ता चितरंजय

अखिल भारतीय अघरिया समाज सक्ती नगर इकाई ने राधाकृष्ण मंदिर ऑफिसर्स कॉलोनी में इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण की जयंती पर्व जन्माष्टमी हर्ष व उल्लास के साथ मनाया। इन पलों में

अघरिया समाज सक्ती के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उपस्थित लोगों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देते कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अघरिया समाज के इष्टदेव हैं इसलिए जन्माष्टमी का पर्व हमारे समाज लोग हर साल

श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं तथा इसी क्रम में अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष डमरूधर पटेल की अगुवाई में आज राधाकृष्ण मंदिर, ऑफिसर्स कॉलोनी में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव मनाकर परस्पर बधाईयां दी। इन पलों में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, जगदीश पटेल के साथ सामाजिक बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति के साथ राधा कृष्ण मंदिर मंडली की महिलाओं के द्वारा राधारानी एवं कृष्ण के मधुर भजन प्रस्तुत किया गया।