




स्वतंत्रता के पूर्व दिवस पर कलेक्टर की अगुवाई में स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम से आत्मानंद स्कूल तक भारत माता की जय, वंदे मातरम, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे…के उद्घोष के साथ स्कूली छात्रछात्राओं, जन प्रतिनिधियों, शासकीय कर्मचारियों आदि ने रन फॉर फ्रीडम के तहत दौड़ लगाई। ७९ वीं स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सायुज्य में आयोजित दौड़ में शामिल लोगों का हुजूम आजादी के पलों को स्मरण करते हुए जोश एवं उत्साह के साथ दीनदयाल स्टेडियम से गौरव पथ होते हुए कचहरी चौंक से मुख्य मार्ग स्टेशन रोड में अवस्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सभा के रूप में परिणित हो गई जिसे जिला कलेक्टर ने संबोधित करते हुए उपस्थित जनों के साथ जिलेवासियों को स्वतंत्रता की अग्रिम शुभकामना देते हुए हर व्यक्ति से अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने का आग्रह किया। इन पलों में अतिरिक्त कलेक्टर द्वय वीरेंद्र लकड़ा के एस पैंकरा, डिप्टी कलेक्टर द्वय विनय कश्यपविश्वास कुमार, एस डी एम अरुण कुमार सोम,जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी बाघ द्विवेदी, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, सांसद प्रतिनिधि द्वय रंजन सिन्हा, संजय रामचंद्र, अभिषेक शर्मा, रामनरेश, रामावतार आदि गणमान्य नागरिकों के साथ नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीशिक्षक, विभिन्न विभागीय अधिकारी_ कर्मचारी गण की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर आयोजन के प्रभारी हरी पटेल ने आभार प्रदर्शन किया तो वहीं देवाशीष बनर्जी ने मंच संचालन किया ।