

चांपा ! रक्षाबंधन त्यौहार के पावन अवसर पर भाई का-बहन को प्यारा सा उपहार एवं प्यार डागा कॉलोनी बरपाली चौक चांपा निवासी ( स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल ) कमला देवी के पोता पोती एवं अजय मधु ने अपने बच्चों के साथ अंशिका अपने भाई के कलाई पर पवित्र डोर रक्षा सूत्र को पहनते हुए और मारवाड़ी गीत गुनगुनाते,( गाते) हुए आयो सावन झूम के लायो रक्षाबंधन महापर्व को त्यौहार !!