

महाआरती हिंदुत्व जागरण का सशक्त माध्यम … अधिवक्ता चितरंजय
सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ११३ वीं महाआरती में शामिल पंडित रानू शर्मा (रायगढ़), के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया।
इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने षष्ठोपचार पूजन पश्चात आरती कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।

आज पंडित रानू शर्मा ने कहा कि महाआरती में प्रभु कृपा से हाजिरी लगी है जिसके लिए मैं सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते

हुए आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं,स्प्रिचुअल मोटिवेशनल रानू शर्मा ने बताया कि वे लगातार नन्हें कदम चले सनातन की ओर… लक्ष्य के साथ नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं ताकि सभी बच्चे अपने सनातन धर्म की महत्व को जानकर अपने हिंदू पर गर्व कर सकें।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने महाआरती को हिंदुत्व जागरण का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों की हिंदू राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
आज हनुमान जी को भोग प्रसाद रानू शर्मा_बृजेश शर्मा व यातायात थाना प्रभारी के द्वारा चढ़ाया गया तथा सुंदर काण्ड पाठ आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे, अमन डालमिया, सुधा जायसवाल, अन्वी गबेल, दिलक राम, सीमा चौहान की ओर से कराया गया। आज सुबह का श्रृंगार आंचल अग्रवाल तथा सिंदूर अभिषेक राम गोपाल देवांगन, सावित्री यादव, दिलक राम, सीमा चौहान ने किया ।