

आरोपियों द्वारा फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार कर रहे थे प्रताड़ित
⏺ कोरबा से आए थे चांपा पीड़ित लड़के से अवैध वसूली करने, जिसे थाना चांपा पुलिस की सक्रियता से तीनों आरोपी पकड़े गए
⏺ आरोपियों की प्रताड़ना से पीड़ित लड़के कुछ दिनों से काफी परेशान था, जिसके माता पिता द्वारा पूछताछ करने पर लड़के द्वारा आरोपियों के उगाही के संबंध में बताया
⏺ नाम आरोपी अर्जुन मिंज उम्र 26 साल निवासी दूगर बहार थाना बागबहार जिला जशपुर हाल बोबीपारा अप्पू गार्डन सीएसईबी चौक कोरबा जिला कोरबा एवं प्रकरण में शामिल दो युवती
⏩ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए गए थे निर्देश, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में तीनों आरोपियों को पकड़ा गया।
⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना चांपा क्षेत्र के एक 18 वर्षीय लड़का जो विगत कुछ दिनों से काफी परेशान था ठीक से खाना पीना नहीं कर रहा था ठीक से बात भी नहीं कर रहा था। जिससे उसके व्यवहार से किसी परेशानी में होने की आशंका हुई तब उनके माता पिता ने लडका से पूछा तो बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कोरबा तरफ की निवासी एक लड़की से मार्च 2024 में पहचान हुई थी दोनों एक दूसरे से मोबाइल से चौटिंग, विडियों कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करते थे इसी दौरान लड़की के कहने पर फोटो और विडियों भेजा था। विगत कुछ दिनों से मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडना कर रह है। और बोलता है यदि बदनामी से बचना है तो पैसा देना होगा तब फोटो वीडियो को डिलीट करेंगे, जो बोल रहा हूं, वह करो, हमारे बताये अनुसार जगह में जो रकम बोल रहा हूं भेजवा दो। आरोपियों के बार-बार मैसेज एवं मोबाईल से रकम मांगने से परेशान होकर जीना नहीं चाहता हूं, कहकर बोलकर लड़का द्वारा अपने माता पिता के पास रोने लगा, लड़के ने यह भी बताया कि वे लोग कोरबा से दिनांक 12.07.2025 को चाम्पा रकम लेने के लिए भेजेगा जहां वह बतायेगे रकम 20000 रूपये दे देना बोला है। आरोपियों द्वारा एक राय होकर लड़के से रकम लेने दिनांक 12.07.2025 को चांपा आए जिसमें से एक युवती लड़के के घर के पास गई वहां पर लड़के का पिता जी था जिसको लड़के के बारे में पूछी तो लड़के का पिता बोला क्या काम है बताओ तो वह बोली कि उसकी सहेली ने गिफ्ट भेजा है। लड़के को देना है, क्या गिफ्ट है पूछने पर युवतीहै बताओ तो वह बोली कि उसकी सहेली ने गिफ्ट भेजा है। लड़के को देना है, क्या गिफ्ट है पूछने पर युवती द्वारा लड़के के पिता जी को अश्लीलता से गाली गलौच करने लगी और आप कौन हो पूछने लगी, लड़के का पिता जी बताया कि मैं उनका पापा हूं तो वह लडकी भागने लगी जिसे मेन रोड चाम्पा के पास दौड़ाकर रोका देखा वहां पहले से दो लोग एक स्कूटी में जिसमें एक लड़का और एक लड़की पहले से खड़े थे तीनों प्रार्थी के रोकने टोकने से अश्लील गाली गलौच करने लगे हल्ला होने पर पड़ोस के लोग इकटठा हो गये पूछने पर तीनों लोग लड़के के पास रकम लेने आना बताये है जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता को मिलने पर तत्काल दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा।
⏩ विवेचना के दौरान तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फोटो वीडियो वायरल करने की बात को लेकर अवैध रकम वसूली करने के लिए लड़के के पास चांपा आना जुर्म स्वीकार किए जाने से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई है, प्रकरण की विवेचना जारी है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा एवं थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।