

रायपुर। कांग्रेस ने 7 जुलाई को रायपुर में किसान-जवान- संविधान सभा बुलाकर प्रदेश में अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर ली है। इस सभा में खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे। दावा है कि इस ऐतिहासिक सभा में 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता, किसान और जवान जुटेंगे। रैली के संबंध में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रविवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के दौरे से पहले तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पायलट सभा स्थल का भी जायजा लेंगे और सभा से पहले प्रदेश कांग्रेस की बैठक ले सकते हैं। वहीं कांग्रेस सीडब्ल्यूसी के सदस्य और एआईसीसी के समन्वयक गुरूदीप सप्पल भी दोपहर में चेन्नई से रायपुर पहुंचेंगे। दो दिन के प्रवास में दोनों नेता यहां की तैयरियों का जायजा लेंगे। खडगे छह घंटे रायपुर में रहेंगे सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे दोपहर 11.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। विमानतल से होटल मेरिएट पहुंचेंगे।