

दिनांक 05.06.2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कपिस्दा में विकासखंड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

, जिसमें जिला पंचायत सदस्य माननीय सुश्री आशा साव जी, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान जी, उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरा बाई सिदार जी, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सीईओ सुश्री प्रज्ञा यादव जी, तहसीलदार बम्हनीडीह श्री उमाकांत जायसवाल जी, ग्राम पंचायत कपिस्दा के सरपंच श्रीमती विष्णो कुमारी चंद्रा जी.

, एवं समस्त विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी ग्राम पंचायत कपिस्दा के पंचगण, स्व सहायता समूह के दीदियां , तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में एक पेड़ मा के नाम 2.0 के थीम के साथ लगभग 400 वृक्ष लगाए गए जिसमें मुख्य रूप से आम, कटहल, नीम, अमरूद, जामुन के पौधे इत्यादि ! साथ ही “मोर गांव , मोर पानी” महाअभियान अंतर्गत सभी के द्वारा संकल्प लिया गया! !!पेड़ लगाए , जीवन बचाए!!*